Tuesday, August 6, 2013
आपदा में सहायता हेतु हमने सहयोग हेतु आपको एवं समस्त जिलाधिकारी, सुचना विभाग, समाचार पत्र में ईमेल, विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया था जिसमे हमने कहा था कि हमारे घर पर पहाड़ में आपदा पीड़ित 5 परिवार 6 से 8 महीने या पुनर्वास तक रह सकते हैं जिसके लिए हमारे घर पर ५ कमरे अटैच किचेन/बाथरूम खाली हैं जिसकी प्रति संलग्न है |... मगर महोदय सूचना किये आज एक माह से ऊपर हो गया है मगर किसी भी जिलाधिकारी द्वारा ये सूचित नहीं किया गया कि ऐसे कोई परिवार हैं जो अपना घर बार खो चुके हैं और उनके परिवार में आज कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है और वो पुनर्वास तक हमारे घर पर रहना चाहते हैं...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment