Monday, 29 July 2013 13:45 |
नयी दिल्ली। कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य ने एक सनसनीखेज दावा किया है कि ऊपरी सदन की सीट 100 करोड़ रूपये में उपलब्ध है। उनके इस दावे से विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने राजनीति को ''इस तरह के निम्न स्तर'' तक पहुंचाने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की आज निन्दा की । उन्होंने कहा, ''कांग्रेस को सौदेबाजी करने की आदत है...कांग्रेस देश में राजनीति को इस तरह के निम्न स्तर तक ले आई है ।'' सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस समिति :एआईसीसी: के महासचिव एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, लेकिन हाल में एआईसीसी में हुए फेरबदल में उन्हें हटा दिया गया था । ऐसी जबर्दस्त अटकलें थीं कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हाल में हुए फेरबदल में मंत्री बनाया जा सकता है । वह हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुखर आलोचक रहे हैं । |
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment