From: hindimedia.in - मुख पृष्ठ <sanjaybengani@gmail.com>
Date: 2012/4/26
Subject: Hindimedia
To: palashbiswaskl@gmail.com
Hindimedia |
- संकट में है काँग्रेस और उसकी सरकार
- रेटिंग कटौती के पीछे बाहरी दबाव का खतरनाक खेल, पर बाजार का तो बाजा बजने लगा!
- विकी डोनर की सास को मिली नई पहचान
- फेसबुक का तोड़ भी आया इंटरनेट पर
- मैकडोनाल्ड पर राजस्थान में पौने पाँच करोड़ का जुर्माना
- पाँच साल के भारतीय बच्चे को बांग्लादेश में 10 महीने तक जेल में रखा
- अन्ना हज़ारे की चिट्ठी प्रधानमंत्री के नाम
संकट में है काँग्रेस और उसकी सरकार Posted: संगठन पर कमजोर होती पकड़ और दिशाहीन गठबंधन सरकार का नेतृत्व करती काँग्रेस अपनी स्थापना और देश की स्वतंत्रता के बाद सबसे बुरा वक्त देख रही है। |
रेटिंग कटौती के पीछे बाहरी दबाव का खतरनाक खेल, पर बाजार का तो बाजा बजने लगा! Posted: वाशिंगटन से प्रणव मुखर्जी और कौशिक बसु की शास्त्रीय युगलबंदी से आर्थिक सुधारों के लिए जो बाहरी दबाव बना , वह रेटिंग में कटोती से और ज्यादा मारक बनने लगा है। |
विकी डोनर की सास को मिली नई पहचान Posted: हाल ही में प्रदर्शित 'विक्की डोनर' में आधुनिक सास की भूमिका निभाने वाली 75 वर्षीय कमलेश गिल ने कहा कि 1957 से रंगमंच से जुड़े होने के बावजूद वह इस फिल्म से लोकप्रिय हुई हैं। |
फेसबुक का तोड़ भी आया इंटरनेट पर Posted: अमेरिका की 2012 डिजिटल मार्केटर बेंचमार्क एंड ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक सोशल साइट्स में फेसबुक और ट्विटर के बाद पिनटेरेस्ट का नंबर आता है। |
मैकडोनाल्ड पर राजस्थान में पौने पाँच करोड़ का जुर्माना Posted: ग्राहकों को 50 रूपए में बर्गर परोसने वाले मैकडॉनल्ड पर राजस्थान के सेल्स टैक्स ने पौने पाँच करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना मैकडी बर्गर, फ्रेंच फ्राइज जैसे फास्ट फूड पर 14 की जगह महज पाँच फीसदी ही वैट वसूलने के कारण लगाया गया है। |
पाँच साल के भारतीय बच्चे को बांग्लादेश में 10 महीने तक जेल में रखा Posted: पश्चिम बंगाल के पांच साल के बच्चे आरिकुल शेख को 10 महीने तक बांग्लादेश की कुश्तिया जेल में रखा गया। इस बच्चे को उस वक्त हिरासत में लिया गया था, जब उसके दादा-दादी उसे लेकर अवैध रूप से बांग्लादेश की सीमा में घुस गए। |
अन्ना हज़ारे की चिट्ठी प्रधानमंत्री के नाम Posted: संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्कालीन महासचिव श्री कोफी अन्नान का कथन था कि भ्रष्ट्राचार अत्यंत हानिकारक तथा सभी स्तरों पर समाज को व्यापक दुष्परिणाम पहुंचाने वाली घातक बीमारी है। |
You are subscribed to email updates from hindimedia.in - मुख पृष्ठ To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 20 West Kinzie, Chicago IL USA 60610 |
No comments:
Post a Comment