BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Wednesday, April 4, 2012

बिना सूचना के दिल्ली की ओर बढ़ी थीं सेना की दो यूनिटें

बिना सूचना के दिल्ली की ओर बढ़ी थीं सेना की दो यूनिटें

Wednesday, 04 April 2012 11:50

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। 16 जनवरी की रात सेना की दो टुकड़िया राजधानी की ओर बढ़ रही थी जिसकी जानकारी सरकार को नहीं थी। इंडियन एक्सप्रेस ने यह दावा किया है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने 16 जनवरी की रात हिसार स्थित सेना की मेकैनाइज्ड इन्फैंट्री की एक महत्वपूर्ण यूनिट द्वारा बिना सूचना के और अभूतपूर्व रूप से दिल्ली की ओर बढ़ रही थीं।

इस खबर के पुरे कवरेज को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

The January night Raisina Hill was spooked: Two key Army units moved towards Delhi without notifying govt


अखबार के इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अन्य यूनिट...आगरा स्थित 50वीं पैरा ब्रिगेड भी दिल्ली की ओर बढ़ रही थी जिसकी जानकारी सरकार को नहीं थी। जबकी नियमों के अनुसार राजधानी के आस पास सेना की हलचल के बारें में सरकार को पहले से ही जानकारी देनी होती है।
अखबार के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी ने रक्षा मंत्रालय से कहा था कि यह रूटीन अभ्यास है, जहां सेना कोहरे में मूवमेंट का अभ्यास कर रही थी और यह अभ्यास कोहरे में सेना की प्रभावी क्षमता को देखने के लिए था।


क्या था पूरा माजरा-


  • जनवरी की रात हिसार स्थित सेना की मेकैनाइज्ड इन्फैंट्री की एक महत्वपूर्ण यूनिट द्वारा बिना  सूचना के और अभूतपूर्व रूप से दिल्ली की ओर बढ़ रही थीं।
  • आगरा स्थित 50वीं पैरा ब्रिगेड भी दिल्ली की ओर बढ़ रही थी।
  • दोनों यूनिटों को रोका गया था और वापस जाने के निर्देश दिए गए थे।


सेना की सफाई-

  • सेना कोहरे में मूवमेंट का अभ्यास कर रही थी।
  • सेना का मूवमेंट दिल्ली की तरफ था, न कि पाकिस्तान सीमा की तरफ कि इसकी जानकारी दी जाए।


कुछ अहम सवाल

  • इस मूवमेंट की जानकारी रक्षा मंत्रालय को पहले से क्यों नहीं दी गई?
  • क्या इन यूनिटों को दिल्ली के इतने नजदीक आना था?
  • भारतीय वायुसेना को इस मूवमेंट की जानकारी क्यों नहीं दी गई?

रिपोर्ट पूरी तरह निराधार: रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शितांसु कार का कहना है,  "यह रिपोर्टों को पूरी तरह निराधार हैं और हम इस तरह की किसी भी सूचना से स्पष्ट एक से इनकार करते हैं."

 

संबंधित खबरें:

सैनिक विद्रोह की आशंका बेबुनियाद: एंटनी

सेना के दिल्ली कूच करने की खबर पर स्पष्टीकरण दें पीएम: मोदी

सेना की हलचल संबंधी खबरों को प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री ने खारिज किया

सरकार ऐसी स्थिति नहीं बनने दे जिसमें प्रायोजित खबरों की गुंजाइश बने: भाजपा

सेना प्रमुख के कार्यालय की गरिमा को प्रभावित करने वाला काम नहीं हो: प्रधानमंत्री

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...