Saturday, 03 March 2012 13:31 |
वाशिंगटन, तीन मार्च (एजेंसी) ग्रह विज्ञानियों ने शनि के चंद्रमा डियोन के वातावरण में ऑक्सीजन की मौजूदगी का पहली बार पता लगाने का दावा किया है। 'जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स' जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार लॉस अलामोस नेशनल लैबोरेटरी के एक वैज्ञानिक दल ने कहा कि उसने डियोन के सबसे उच्च्परी वातावरण में आण्विक आक्सीजन आयन का पता लगाया है। डियोन शनि के 62 उपग्रहों में से एक है। डियोन पर आॅक्सीजन की मौजूदगी का पता नासा के कसीनी अंतरिक्षयान की मदद से लगाया गया है। दल ने कहा कि उसके बाद शनि के मजबूत चुंबकीय क्षेत्र डियोन के बाह्य वातावरण परत से आण्विक आॅक्सीजन आयनों को हटाते हंै। कसीनी अंतरिक्षयान में लगे कसीनी प्लाज्मा स्पेक्ट्रोमीटर नाम के सेंसर ने डियोन पर आॅक्सीजन आयन का पता 2010 में लगाया था। अब वैज्ञानिकों ने शनि के उपग्रह पर आॅक्सीजन की मौजूदगी की पुष्टि की है। |
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment