चकरपुर ने रामपुर को हराया |
| Story Update : Friday, July 06, 2012 12:14 AM दिनेशपुर। पुलिन बाबू मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे क्वाटर फाइनल में चकरपुर ने स्वार टांडा रामपुर क ो 4-0 हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच में पहले से ही चकरपुर के खिलाड़ी रामपुर पर हावी रहे। उन्होंने अंधाधुंध आक्रमण रामपुर के गोलपोस्ट पर किये। इस दौरान चकरपुर को नौ कार्नर किक मिले। मगर अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी एक भी कार्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सकें। रामपुर की रक्षापंक्ति ने भी बेहतर बचाव किया। मध्यांतर से ठीक पहले चकरपुर के शंकु ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद रामपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी का प्रयास किया, मगर चकरपुर के गोलकीपर पवन ने हर हमले को नाकाम किया। इसके बाद चकरपुर ने अपने मुख्य स्टाइगर दीपक सेठी को मैदान पर उतारा और सेठी ने आते ही एक मैदानी गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया । अंतिम क्षणों में पुष्कर और शंकु ने एक-एक गोल और करके स्कोर 4-0 कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। |
Friday, July 6, 2012
चकरपुर ने रामपुर को हराया Story Update : Friday, July 06, 2012 12:14 AM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment