| hursday, 19 July 2012 15:59 |
राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन का ऐलान कर चुके सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्र पर गलती से पी ए संगमा के नाम के आगे ठप्पा लगा बैठे। मुलायम ने हालांकि तुरंत की भूल का अहसास कर लिया और मतपत्र मतपेटी में जाने से बच गया । उन्होंने दूसरा मतपत्र लेकर अपनी भूल सुधार की । उन्होंने कहा कि मुलायम ने पहले मतपत्र में संगमा के नाम के आगे सहमति का निशान लगा दिया था लेकिन अपनी भूल का अहसास होने पर उन्होंने स्वयं ही उस मतपत्र को फाड़ दिया जो सर्वथा गैर कानूनी है । जैन ने निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में कहा कि मुलायम के पहले मतपत्र को ही सही माना जाए जिस पर उन्होंने संगमा के नाम के आगे निशान लगाया है और उनके दूसरे मतपत्र को रद्द किया जाए । उन्होंने बताया कि इस शिकायत को चुनाव आयोग के समक्ष भी दर्ज कराया है । |
Thursday, July 19, 2012
गलती से संगमा को वोट डाल बैठे थे मुलायम
गलती से संगमा को वोट डाल बैठे थे मुलायम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment