| Saturday, 14 July 2012 13:27 |
राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी जीत का पूर्वानुमान लगाते हुए और स्वयं को पूरे देश का उम्मीदवार बताते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी पी ए संगमा ने आज कहा कि लोग अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे जिससे इस बार चुनाव में चमत्कार होगा। राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने समर्थन में यहां प्रचार करने आये संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ''मुझे सबसे बडेÞ विपक्षी दल भाजपा सहित 17 दलों का समर्थन प्राप्त है। मैं आदिवासी के रूप में पूरे देश का उम्मीदवार हूं और लोग अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे जिससे राष्ट्रपति चुनावों में चमत्कार होगा। इसलिए मैं अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं। देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोग मुझे बदलाव के लिए वोट करेंगे। '' भारतीय सांख्यिकीय संस्थान से जुडेÞ होने के कारण प्रणव मुखर्जी के लाभ के पद के मामले को अदालत में चुनौती देने के प्रश्न के जवाब में संगमा ने कहा ''राष्ट्रपति चुनाव के बाद मैं अदालत में जाउच्च्ंगा। मेरी कानूनी सलाहकार टीम में राम जेठमलानी और सुब्रह्मण्यम स्वामी हैं। उनसे परामर्श कर चुनाव के बाद मैं इस मामले को अदालत में ले जाउच्च्ंगा।'' राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चुनाव की मर्यादा को गिराने के कांग्रेस के आरोप के जवाब में संगमा ने कहा ''यह कांग्रेस का आरोप है। यह उनकी सोच है और आरोप बेबुनियाद है।'' मनमोहन सरकार के 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के टीम अन्ना के आरोपों में संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का नाम होने पर एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा ''सचाई क्या है पता नहीं है । लेकिन देश की जनता की धारणा है कि टीम अन्ना का आरोप सही है। '' राष्ट्रपति चुनावों के बाद हार जीत के अंतर के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में संगमा ने कहा ''यह 19 जुलाई को मतदान के बाद ही पता चलेगा।'' संगमा अपने प्रचार के क्रम में देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर चुके हैं। वह बिहार दौरे के बाद तमिलनाडु, उड़ीसा और राजस्थान जायेंगे। इसके बाद वह पूर्वोत्तर राज्यों में अपना प्रचार करेंगे। इससे पहले संगमा ने यहां भाजपा के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक कर अपना समर्थन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार गोयल, सैयद शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर, नगर विकास एवं आवास मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा की नेता किरण घई सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बाद में संगमा ने गांधी मैदान जाकर वहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। |
Saturday, July 14, 2012
चुनाव में होगा ‘चमत्कार’: संगमा
चुनाव में होगा 'चमत्कार': संगमा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
पटना, 14 जुलाई (एजेंसी) पी ए संगमा ने आज कहा कि लोग अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे जिससे इस बार चुनाव में चमत्कार होगा।
No comments:
Post a Comment