हत्या का लाइसेंस.....
- SATURDAY, 14 JULY 2012 05:46
- USER1
- HITS: 1
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सुरक्षा परिषद से सीरिया संघर्ष पर पहल करने की मांग की है और साथ ही चेताया भी है कि इस संबंध में विफलता और हत्या के लिए लाइसेंस प्रदान करने जैसी होगी।बान ने संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के दूत कोफी अन्नान के साथ सीरिया के ट्रेमसा गांव में बड़े पैमाने पर लोगों को मार डालने की घटनाओं पर क्षोभ व्यक्त किया और राष्ट्रपति बशर अल असद पर दबाव बनाने की जरूरत पर बल दिया। अन्नान ने कहा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को नजरंदाज किया जा रहा है।
बान ने कल सख्त लहजे के बयान में कहा था कि मैं सदस्य देशों से सामूहिक और निर्णायक कार्रवाई तथा सीरिया में त्रासदी पर पूरी तरह से रोक का आह्वान करता हूं।सीरिया में कोई भी पहल नहीं करना हत्या के लिए लाइसेंस प्रदान करने जैसा होगा। सीरिया के ट्रेमसा गांव में कम से कम 150 लोगों की हत्या के बाद सीरिया पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर चर्चा से संबंधित गतिरोध को समाप्त करने की त्वरित जरूरत महसूस की जा रही है।
No comments:
Post a Comment