हैं ।
संप्रग के प्रबंधकों ने कहा कि जैसे ही प्रणव का मत मूल्य आंकडा पांच लाख 25 हजार 140 को पार करेगा, वह देश के 14वें राष्ट्रपति बन जाएंगे । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनावी नतीजों के ऐलान के तुरंत बाद प्रणव के आवास पर जाकर उन्हें बधाई देने का कार्यक्रम है ।
कुल 4896 मतदाताओं : सांसद और विधायक : में से 95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । गुरूवार को हुए मतदान में 776 सांसदों और 4120 विधायकों ने मतदान किया । संसद भवन और 30 राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों में एक साथ मतदान शुरू हुआ था ।
संसद भवन में पडे मतों की गणना पहले पहल की गयी ।
संप्रग के प्रबंधकों का कहना है कि प्रणव को सात लाख से अधिक मत मूल्य हासिल होगा ।
संप्रग के घटक दलों और उसे बाहर से समर्थन दे रहे सपा बसपा एवं राजद ने प्रणव की उम्मीदवारी का समर्थन किया था । उन्हेंं राजग के घटक दलों शिवसेना और जदयू का भी समर्थन हासिल था ।
आंध्र प्रदेश से प्रणव को 185 वैध मतों में से 182 और संगमा को तीन मत मिले । प्रणव के मतों का मूल्य 26 हजार 926 और संगमा का 444 मत मूल्य है । पांच मत अमान्य करार दिये गये ।
No comments:
Post a Comment