BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Sunday, September 6, 2015

प्रयाग पाण्डे लंबे अरसे बाद आज नैनीताल की जड़ से लगे बलियानाले की तरफ जाना हुआ । बलियानाले की लाइनिंग और सुरक्षात्मक कार्यों में पिछले दो - तीन दशकों के दरम्यान करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं ।इस सबके बावजूद बलियानाले के हालात दुरुस्त नजर नहीं आ रहे हैं । इन तमाम सुरक्षात्मक कामों के चलते नाले का भू - स्खलन रुकना तो दूर उल्टा भू- स्खलन का दायरा साल - दर - साल बढ़ता ही जा रहा है । आजाद भारत के इंतजामियां बलियानाले के भू - स्खलन को स्थायी तौर पर रोकने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित करने के बजाय नाले की सुरक्षा के नाम पर मिट्टी - पत्थरों के मानिंद रुपए बहाये जा रहे हैं । तात्कालिक सोच की मौजूदा सियासत के दौर में हुक्मरानों से गंभीर परिणामों की उम्मीद करना भी शायद बेमानी हो ।

प्रयाग पाण्डे 
लंबे अरसे बाद आज नैनीताल की जड़ से लगे बलियानाले की तरफ जाना हुआ । बलियानाले की लाइनिंग और सुरक्षात्मक कार्यों में पिछले दो - तीन दशकों के दरम्यान करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं ।इस सबके बावजूद बलियानाले के हालात दुरुस्त नजर नहीं आ रहे हैं । इन तमाम सुरक्षात्मक कामों के चलते नाले का भू - स्खलन रुकना तो दूर उल्टा भू- स्खलन का दायरा साल - दर - साल बढ़ता ही जा रहा है । आजाद भारत के इंतजामियां बलियानाले के भू - स्खलन को स्थायी तौर पर रोकने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित करने के बजाय नाले की सुरक्षा के नाम पर मिट्टी - पत्थरों के मानिंद रुपए बहाये जा रहे हैं । तात्कालिक सोच की मौजूदा सियासत के दौर में हुक्मरानों से गंभीर परिणामों की उम्मीद करना भी शायद बेमानी हो ।

-- 

Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...