ईश्वर उनके साथ है।
उन्होंने सीएनएन आईबीएन पर करण थापन के 'डेविल्स एडवोकेट 'कार्यक्रम में कहा, ''राजनीति तेजी से आगे बढ़ती है। यह राजनीति है। राजनीति में कुछ भी हो सकता है। चीजें हररोज बदलती हैं और अभी अभी आपने देखा भी।''
संगमा ने इस बात से इनकार किया कि भाजपा अन्य राजनीतिक दलों को अपने साथ लाने या नवीन पटनायक ओड़िशा में 25 फीसदी वोट अपनी पार्टी के पक्ष में करने के लिए उनका हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
आदिवासी नेता ने कहा, ''नहीं, बिल्कुल ऐसा नहीं है। ''
हालांकि उन्होंने राय व्यक्त की कि यहां तक कि मीडिया भी किसी के हाथों में हथियार के रूप में खेल रही है । उन्होंने कहा, ''हम सभी हथियार हैं। आप किसी के लिए हथियार हंै। मैं किसी के लिए हथियार हूं। इन छोटी बातों को बीच में मत लाइए।''
भाजपा, अन्नाद्रमुक और बीजद का समर्थन हासिल करने वाले संगमा ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी से इस देश में धर्मनिरपेक्षता का भला होगा।
No comments:
Post a Comment