BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Tuesday, November 1, 2011

उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने की रणनीति!राहुल गांधी ने अचानक वाराणसी पहुंचकर दलितों के साथ रविदास मंदिर में पूजा!मुलायम सिंह यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का मसला जोर-शोर से उठा रहे हैं।

  उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने की रणनीति!राहुल गांधी ने अचानक वाराणसी पहुंचकर दलितों के साथ रविदास मंदिर में पूजा!मुलायम सिंह यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का मसला जोर-शोर से उठा रहे हैं। 

 अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री मनमोहन यिंह को एक पत्र लिखकर फिर से जनलोकपाल बिल की मांग की है। अन्ना ने अपने पत्र में लिखा हे कि यदि इस शीतकालीन सत्र में सरकार जनलोकपाल बिल पास नहीं करती है तो अन्ना हजारे फिर से अनशन करेंगे।उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। मुसलमानों के लिए आरक्षण का मुद्दा राजनीतिक हवा में छाने लगा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का मसला जोर-शोर से उठा रहे हैं। वहीं, वाराणसी के लोगों को चौंकाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अचानक वाराणसी पहुंचकर दलितों के साथ रविदास मंदिर में पूजा की। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने की रणनीति तैयार होने लगी है ...

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को विदेशी बैंकों में जमा धन के मामले में सांसदों को किसी भी तरह का सम्मन भेजने की खबरों को खारिज किया। उधर इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है।

मुलायम के मुसलिम आरक्षण के बीच वाराणसी पहुंचे राहुल!

IBN Khabar - ‎34 मिनट पहले‎
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। मुसलमानों के लिए आरक्षण का मुद्दा राजनीतिक हवा में छाने लगा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का मसला जोर-शोर से उठा रहे हैं। वहीं, वाराणसी के लोगों को चौंकाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अचानक वाराणसी पहुंचकर दलितों के साथ रविदास मंदिर में पूजा की। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने की रणनीति तैयार होने लगी है ...

अचानक वाराणसी पहुंच लोगों को चौंकाया राहुल गांधी ने

Khaskhabar.com - ‎1 घंटा पहले‎
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कभी भी कहीं भी अचानक पहुंच कर लोगों को चौंका देते हैं। ऎसा ही कुछ उन्होनें मंगलवार को किया। राहुल ने अचानक वाराणसी पहुंच कर लोगों को चौंका दिया। राहुल देर शाम अचानक वाराणसी के राजगढ ब्लाक के दरियापुर गांव का दौरा करने पहुंंच गए। जबकि यही दौरा उन्हें 14 नवंबर को इलाहाबाद के फूलपुर से शुरू करना है। राहुल ने संत रविदास मंदिर जाकर दर्शन किए और कई गांवों में लोगों से मिले। गौरतलब है कि उत्तर ...

ना इतल्ला, ना शोर, राहुल पहुंचे वाराणसी

Oneindia Hindi - ‎3 घंटे पहले‎
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में इन दिनों यात्राओं का दौर जारी है। कुछ लोग तो भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में यात्रा कर भी रहे हैं तो कुछ लोगों ने अपनी यात्राओं का ऐलान कर रखा है। लेकिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने मिशन यूपी के तहत मंगलवार को अचानक धर्मनगरी वाराणसी पहुंच गये। उनके आने की खबर किसी को नहीं थी। मंगलवार के दिन के करीब 1 बजे राहुल गांधी वाराणसी पहुंचे, जिसकी पुष्टि शहर के जिलाधिकारी ने ...

अचानक बना प्लान और वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी, चौंक गए लोग

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
लखनऊ . कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच कर लोगों को चौंका दिया। राहुल के इस दौरे की किसी को जानकारी नहीं थी। देर शाम उन्होने राजगढ़ ब्लाक के दरियापुर गांव का दौरा किया। जबकि उन्हे प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी को औपचारिक रूप से 14 नवंबर को इलाहाबाद के फूलपुर से शुरू करना है। राहुल सुबह की बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतर कर एसपीजी सुरक्षा के साथ गांवों की ओर निकल गए। ...

राहुल का रविदास मंदिर में संतों के साथ प्रसाद ग्रहण

Pressnote.in - ‎3 घंटे पहले‎
वाराणसी। कांगे्रस महासचिव और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपनी चिरपरिचित शैली में बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्वांह १०ः२५ बजे पहुंच गए। इससे सरकारी मशीनरी में ह़ड़कंप मच गया। राहुल गांधी विमान से उतरकर सीधे सफेद फार्चुनर गा़ड़ी में बैठे और बिना कार्यक्रम बताए शहर की ओर ब़ढ़ गए और सीधे सीर स्थित रविदास मंदिर गए। ...

वाराणसी में राहुल, सब बेखबर

Zee News हिन्दी - ‎21 घंटे पहले‎
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी जिला प्रशासन और यहां तक कि स्थानीय कांग्रेसियों को चौंकाते हुए मंगलवार को अचानक वाराणसी के दौरे पर आ पहुंचे। जिलाधिकारी रवीन्द्र ने राहुल के शहर में होने की पुष्टि की। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन को उनके कार्यक्रमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यहां तक कि स्थानीय कांग्रेसियों को भी राहुल के शहर में आने के बारे में कोई जानकारी नही थी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ...

औचक यात्रा पर वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी

visfot.news - ‎19 घंटे पहले‎
By visfot news network 13 hours 32 minutes ago बिना बताये किसी जगह पहुंचकर लोगों को चौंका देना अब राहुल गांधी की कार्यशैली का हिस्सा बन गया है. अपनी इसी शैली में मंगलवार को राहुल गांधी अचानक पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर पहुंच गये. उनकी इस यात्रा की भनक न तो पार्टी को थी और न ही मीडिया को. लेकिन इस यात्रा पर वाराणसी पहुंचकर राहुल गांधी ने सबको एक बार फिर चौंका दिया है. हालांकि पार्टी से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की यह ...

राहुल के गुपचुप दौरे को पार्टी हित में मान रहे कांग्रेसी

अमर उजाला - ‎8 घंटे पहले‎
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के गुपचुप दौरे को पार्टी के वरिष्ठ नेता सकारात्मक रूप में ले रहे हैं। हालांकि इसकी पूर्व सूचना नहीं मिलने का उन्हें मलाल भी है। इसीलिए जानकारी मिलने के बाद भी अधिकतर पार्टी दिग्गजों ने संत रविदास मंदिर की ओर रुख नहीं किया। डा. दयाशंकर मिश्र दयालू मंदिर पहुंचे जरूर पर तब तक राहुल चंदौली के लिए निकल चुके थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश चौबे ने कहा कि राहुल के काम करने का ...

शहर में घूमते रहे राहुल, पुलिस रही बेखबर

अमर उजाला - ‎8 घंटे पहले‎
वाराणसी। राहुल गांधी शहर में घूमते रहे और पुलिस इससे बेखबर रही। पुलिस को जब तक इसकी जानकारी मिलती राहुल शहर छोड़ चुके थे। राहुल की लोकेशन के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हलाकान रहे लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। आईबी को भी इस बारे में कोई सूचना नहीं थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी शुरूआत में इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जबकि राहुल करीब दो घंटे तक जिले की सीमा में रहे। राहुल गांधी मंगलवार सुबह 10:25 पर चार्टर ...

केंद्र की सराहना तो दलित वोट पर भी निशाना

अमर उजाला - ‎8 घंटे पहले‎
वाराणसी। अपनी गुपचुप यात्रा के क्रम में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को पूर्वांचल के तीन जिलों में दौरा किया। राहुल के इस दौरे को कोई मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ दलित वोट बैंक की राजनीति से जोड़ रहा तो कोई भ्रष्टाचार विरोधी संतों के अभियान के काट के रूप में। हालांकि राहुल की आज की दिनचर्या से यह साफ था कि वह जहां भ्रष्टाचार पर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना चाहते थे वहीं दलित और ...

राहुल गांधी अचानक पहुंचे वाराणसी

SamayLive - ‎14 घंटे पहले‎
राहुल के इस कार्यक्रम ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों को भी चौंका दिया. राहुल वाराणसी के बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद लंका इलाके स्थित रविदास मंदिर गए. वाराणसी जिला कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया, "राहुल जी की तरफ से हमें कोई सूचना नहीं दी गई थी कि वह वाराणसी आ रहे हैं." उन्होंने कहा, "रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल काफिले के साथ वहां से निकल गए. बाद में हमें सूचना मिली कि ...

अचानक वाराणसी पहुंचे राहुल

SamayLive - ‎21 घंटे पहले‎
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर पर है और कांग्रेस इन चुनाव में आक्रामक रुख अपनाने वाली है. इस सिलसिले में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को अचानक उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच गए. उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी खुद ही संभाल रहे हैं. राहुल गांधी मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे करीब चार्टर्ड प्लेन से बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंचे. एयरपोर्ट अधिकारियों यहां तक कि जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं ...

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...