BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Tuesday, November 1, 2011

महंगाई की मार से जुझ रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। तेल कंपनियां एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढा सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कंपनियां प्रति लीटर 1.82 रूपए दाम बढा सकती है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढते दाम और डॉलर के मुकाबले कमज

महंगाई की मार से जुझ रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। तेल कंपनियां एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढा सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कंपनियां प्रति लीटर 1.82 रूपए दाम बढा सकती है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढते दाम और डॉलर के मुकाबले कमजोर पडते रूपये को देखते हुए पेट्रोल के दाम बढाने के लिए दबाव बन रहा है। इससे पहले तेल कंपनियों ने सितंबर में पेट्रोल के दाम बढाए थे।दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर टोल टैक्स में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें बुधवार से लागू कर दी गई है। दो पहिया चालकों को टोल पर 10 रुपये के बजाए अब 11 रुपये देने होंगे। इसी तरह कार चालकों को 20 के बजाए 22 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं बस और ट्रकों को 50 की जगह 55 रुपये चुकाने होंगे। माल ढुलाई वाले हल्के वाहनों को 40 की जगह अब 45 और भारी वाहनों को 85 के बजाए 95 रुपये देने होंगे।

ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापैंद्रो ने कहा है कि विश्व बाजार में चल रही अफरा-तफरी के बावजूद वो यूरोपीय संघ के आर्थिक पैकेज पर जनमत संग्रह कराने के फैसले पर कायम हैं। प्रधानमंत्री पापैंद्रो के इस फैसले पर यूरोजोन के नेताओं ने हैरानी जताई है लेकिन मंगलवार देर रात तक चली कैबिनेट की आपात बैठक में पापैंद्रो ने साफ कर दिया कि जनमत संग्रह होगा। कैबिनेट ने भी प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। ..

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने साफ कर दिया है कि बचत खातों पर अभी ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा। हालांकि एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा कि अगर सेविंग अकाउंट रखने वाले लोग बैंक छोड़कर जाने लगे और दूसरे बड़े बैंकों ने ब्याज बढ़ाने की जंग छेड़ दी तो एसबीआई भी दरें बढ़ा सकता है। वहीं एसबीआई ब्याज दर नहीं लेकिन विस्तार योजना पर विचार कर रहा है। प्रतीप चौधरी ने कहा कि बैंक भारत में 500-1000 नई ब्रांच और करीब 10000 एटीएम खोलेगा। 

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा और यूरोजोन ऋण संकट को लेकर आशंकाओं के चलते वैश्विक बाजारों में नरमी के बीच फंडों की बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 92 अंक नीचे खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 92.09 अंक की गिरावट के साथ 17388.74 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में यह पहले ही 324 अंक टूट चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.15 अंक की गिरावट के साथ 5238.80 अंक पर खुला। 
देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को अक्टूबर 2010 के मुकाबले 2011 के अक्टूबर में मारूति कारों की बिक्री में गिरावट आई है। मारूति कारों की कुल बिक्री 53 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल इसी महीने घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में जहां 1 लाख 18 हजार कारें बिकी थीं वहीं 2011 में सिर्फ 55 हजार के आसपास। अक्टूबर के महीने में ह़डताल की वजह से कंपनी में कारों का प्रोडक्शन 40 हजार कम हुआ था। 

अमेरिका और यूरोप में आर्थिक सुस्ती के बावजूद घरेलू निर्यात में सितंबर महीने के दौरान शानदार बढ़ोतरी रही है। सितंबर में निर्यात गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 36.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि आयात में 17.2 फीसदी की बढ़ोतरी रही। सितंबर में कुल निर्यात 24.8 अरब डॉलर का रहा, जबकि गत वर्ष इस दौरान यह 18.2 अरब डॉलर था। ...

संपूर्ण कवरेज

एक बार फिर लगेगी पेट्रोल के दामों में आग, जलेगी आम आदमी की जेब

Khaskhabar.com - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। महंगाई की मार से जुझ रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। तेल कंपनियां एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढा सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कंपनियां प्रति लीटर 1.82 रूपए दाम बढा सकती है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढते दाम और डॉलर के मुकाबले कमजोर पडते रूपये को देखते हुए पेट्रोल के दाम बढाने के लिए दबाव बन रहा है। इससे पहले तेल कंपनियों ने सितंबर में पेट्रोल के दाम बढाए थे। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ...

और बढ़ेगी पेट्रोल की क़ीमत

P7News - ‎14 मिनट पहले‎
आने वाले दिनों में पेट्रोल आपकी जेब को और जला सकता है। तेल कंपनियां कच्चे तेल की क़ीमतों का रोना रो रही है इसलिए दामों में और इज़ाफ़ा हो सकता है। तेल कंपनियों का कहना है कि रुपये पर दबाव की वजह से उनका घाटा बढ़ता जा रहा है। यानी इसका सीधा असर पड़ने वाला है आपकी जेब पर। पेट्रोल की क़ीमतों में अगर दो रुपये का इज़ाफ़ा हो जाता है, तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 68 रुपये 64 पैसे में बिकेगा। कोलकाता में यह कीमत 73 रुपये आठ पैसे, ...

पेट्रोल के दाम में क्यों लग जाती है आग, खुल गया सारा राज!

दैनिक भास्कर - ‎9 घंटे पहले‎
पेट्रोल के दाम बढ़ाने के लिए हर बार नया बहाना सामने आता है। कभी अरब देशों का संकट तो कभी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा। सितंबर की तरह फिर डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी को बहाना बनाकर तेल कंपनिया दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। देखिए सरकार और तेल कंपनियों के क्या-क्या बहाने.. पहला बहाना दिसंबर 2010 से अरब देशों में संकट शुरू हुआ था तो तेल कंपनियों ने जनवरी 2011 में पेट्रोल 3 रुपए महंगा कर दिया। लेकिन जब यह संकट खत्म हुआ यानी 3 ...

पेट्रोल होगा 1.82 रुपये और महंगा

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
नई दिल्ली देश में कार चलाना अब और महंगा पड़ सकता है। दरअसल, महंगाई के इस दौर में पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल की कीमतों में 1.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही हैं। इन कंपनियों का कहना है कि रुपये के काफी कमजोर हो जाने से कच्चे माल (क्रूड ऑयल) का आयात बिल बढ़ गया है, इसलिए वे पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर विचार कर रही हैं। ...

पेट्रोल मूल्यवृद्धि के लिए रहें तैयार

Live हिन्दुस्तान - ‎8 घंटे पहले‎
पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के लिए एक बार फिर तैयार रहें। सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा का हवाला देते हुए पेट्रोल के दाम बढ़ाने का दबाव बना दिया है। तेल कंपनियां पेट्रोल के कीमत में करीब 1.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर सकती हैं। इससे पहले कंपनियों ने 15 सिंतबर के मध्य में पेट्रोल की कीमतों में 3.14 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। तेल कंपनियों की दलील है कि ...

पेट्रोल के दाम फिर बढ़ाने की तैयारी

Pressnote.in - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली । सरकारी पेट्रोलियम वितरण कंपनियां पेट्रोल के दाम में फिर से १.८२ रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने की तैयारी कर रही हैं। इन कंपनियों का कहना है कि रुपए में गिरावट से कच्चा तेल आयात की लागत बढ़ गई है जिससे उनको नुकसान हो सकता है। एक पखवाड़े पहले ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में ३.१४ रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की थी। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने पिछले १६ सितंबर को ही पेट्रोल के दाम बढ़ाए थे, ...

फिर महंगा होगा पेट्रोल, दाम बढ़ाने की तैयारी शुरू

नवभारत टाइम्स - ‎20 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। सार्वजनिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के लिए दबाव बनाया है। इन कंपनियों का तर्क है कि इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ते रुपये को देखते हुए पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जानी चाहिए। गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने इससे पहले सितंबर में भी पेट्रोल के दाम बढ़ाए थे। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ...

जेब और जलाएगा पेट्रोल!

Business standard Hindi - ‎13 घंटे पहले‎
रुपये में आ रही कमजोरी की मार से पेट्रोल से गाड़ी चलाने वाले भी बेजार हो सकते हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रही गिरावट की वजह से तेल विपणन कंपनियों के लिए कच्चे तेल की लागत बढ़ती जा रही है जिससे ये कंपनियां पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की बात कर रही हैं। इससे पहले सितंबर में 3.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से अभी तक ग्राहक संभले नहीं हैं, वहीं कंपनियां उन्हें एक और झटका देने की तैयारी कर रही हैं। ...

फिर बढ़ सकते हैं पैट्रोल के दाम

Oneindia Hindi - ‎20 घंटे पहले‎
दिल्ली। एक बड़ी खबर पीटीआई की ओर से आ रही है, कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से पैट्रोल के दाम बढ़ सकते है। तेल कंपनियों ने पेटोल का दाम 1.80 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के लिये दबाव बनाया है। अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी जिनकी महंगाई ने पूरी तरह से कमर तोड़ दी है, वो घर में गाड़ी खड़ी करके पैदल चलना शुरू कर देगा। गौरतलब है कि आज बड़े शहरों में गाड़ी स्टेटस नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुकी है। दोपहिया और चार पहिया वाहन रखने वाले अपने घरों ...

आम आदमी की फिर कटने वाली है जेब, फटेगा पेट्रोल बम!

IBN Khabar - ‎15 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर आग लगने वाली है। आम आदमी पर फिर फटने वाला है पेट्रोल बम। तेल कंपनियां सरकार पर पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए 82 पैसे का इजाफा किए जाने पर दबाव बना रही हैं। कंपनियों का तर्क है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में इजाफा और डॉलर के मुकाबले रुपए की घटती कीमत। गौरतलब है कि महज डेढ़ महीने पहले भी यही कहकर पेट्रोल का दाम 3 रुपए बढ़ाया गया था। अब आम आदमी पर फिर बोझ डालने की तैयारी है। ...

1.80 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम

आज तक - ‎19 घंटे पहले‎
पेट्रोल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तेल कंपनियां 1.80 रुपये तक पेट्रोल की कीमतें बढ़ा सकती हैं. सरकार ने पिछले साल जून में ही पेट्रोल के दाम को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया था. कभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने तो कभी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर गिरने से तेल कंपनियों की लागत बढ़ती चली गई. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और ...

फिर बढ़ सकते हैं 1.82 रुपये पेट्रोल के दाम

star.newsbullet - ‎20 घंटे पहले‎
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 1.82 रुपये दाम बढ़ाने का इशारा किया है. तेल कंपनियों का दावा है कि रुपये के कमज़ोर होने और कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की वजह से पेट्रोल के दाम में हाल में तीन रुपये के इज़ाफे के बावजूद कंपनी का नुकसान हो रहा है. ग़ौरतलब है कि तेल कंपनियों ने सितंबर महीने में ही तीन रुपये प्रति लीटर दाम ...

पेट्रोल फिर होगा महंगा, 2 रु/ली बढ़ेंगे दाम

मनी कॉंट्रोल - ‎19 घंटे पहले‎
पेट्रोल के दामों में 2 रुपये तक की एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल ने कहा कि पेट्रोल बेचने में कंपनी को आज से घाटा होने लगा है। और वो जल्द ही दाम बढ़ाने के बारे में फैसला करेंगे। एचपीसीएल का कहना है कि कंपनी को डीजल में 8 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। कंपनी जल्द ही अन्य ऑयल कंपनियों के साथ भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करने को लेकर चर्चा करने वाली है।

पेट्रोल के दाम बढ़ाना चाहती हैं कंपनियाँ

बीबीसी हिन्दी - ‎16 घंटे पहले‎
भारत की सरकारी तेल कंपनियाँ पेट्रोल के दामों में 1.82 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी का दबाव डाल रही हैं. उनका कहना है कि रुपए के मूल्य में हुए अवमूल्यन और कच्चे तेल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी की वजह से वे क़ीमत बढ़ाना चाहते हैं. पिछले सितंबर में ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में पाँच रुपए की बढ़ोत्तरी की थी.

फिर रूलाएगा पेट्रोल, बढ़ सकते हैं दाम

Patrika.com - ‎21 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ते रूपए से बढ़ती तेल आयात की लागत को देखते हुए पेट्रोल के दाम में 1.82 रूपए प्रति लीटर वृद्धि के लिए सरकार पर दबाव बनाया है। तेल कंपनियों ने पिछली बार सितंबर में पेट्रोल 3.14 रूपए लीटर महंगा किया था। एचपीसीएल के निदेशक (वित्त) बी मुखर्जी ने मंगलवार को बताया, हमें पेट्रोल पर फिलहाल 1.50 रूपए प्रति लीटर का ...

1.82 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल

अमर उजाला - ‎10 घंटे पहले‎
पेट्रोल के दाम जल्द ही एक बार फिर बढ़ सकते हैं। तेल कंपनियां इस पखवाड़े में ही पेट्रोल की कीमतों में 1.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की तैयारी कर रही हैं। उनका कहना है कि रुपये की कीमत गिरने की वजह से कच्चे तेल के आयात पर उन्हें ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। दो महीने के अंदर पेट्रोल की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि सरकार तेल कंपनियों के दबाव के आगे झुकती है या नहीं। वैसे पेट्रोल के दाम ...

पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए प्रति लीटर बढ़ेंगे!

SamayLive - ‎17 घंटे पहले‎
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डालर के मुकाबले कमजोर पड़ते रुपए को देखते हुए पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपए प्रति लीटर वृद्धि के लिए दबाव बनाया है. तेल कंपनियों ने इससे पहले सितंबर में भी पेट्रोल के दाम बढ़ाए थे. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के निदेशक (वित्त) बी. मुखर्जी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया 'आज से हमें पेट्रोल पर कुछ नुकसान हो रहा है, ...

बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम

P7News - ‎19 घंटे पहले‎
महंगाई से फ़िलहाल छुटकारा नहीं मिलने वाला है। एक बार फिर तेल कंपनियां पेट्रोल की क़ीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है। तेल कंपनियों का मानना है कि मौज़ूदा क़ीमत पर कंपनियों को क़रीब एक रुपये 80 पैसे का घाटा हो रहा है। सरकार ने पेट्रोल की क़ीमत को पिछले साल जून में डीकंट्रोल कर दिया था। डीकंट्रोल होने के बाद 26 जून 2010 को दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 51 रुपए 43 पैसे थी, जो अब बढ़ कर 66 रुपए 84 पैसे हो गई है।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...