नेपाल में बनेगी राष्ट्रीय सहमति की सरकार
नेपाली कांग्रेस और एमाले लगातार प्रधानमंत्री बाबुराम भट्टराई पर इस्तीफा देने और राष्ट्रीय सहमति की सरकार के निर्माण का रास्ता खोलने का दबाव बना रहे थे. सहमति बनने से सरकार के साथ-साथ माओवादी पार्टी संकट से फिलहाल निकल गई है...
जनज्वार. संविधान निमार्ण को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच नेपाल के राजनीतिक दल प्रधानमंत्री बाबुराम भट्टराई के नेतृत्व में राष्ट्रीय सहमति की सरकार बनाने को सहमत हो गए हैं. देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. सहमति के अनुसार आज शाम तक वर्तमान मंत्रिमंडल का विघटन कर प्रमुख विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस और एमाले के साथ नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है.
नेपाली कांग्रेस और एमाले लगातार प्रधानमंत्री बाबुराम भट्टराई पर इस्तीफा देने और राष्ट्रीय सहमति की सरकार के निर्माण का रास्ता खोलने का दबाव बना रहे थे. कल बीबीसी से बातचीत के दौरन नेपाली कांग्रेस के नेता रामचंद्र पौडेल ने बताया कि उनकी पार्टी बाबुराम भट्टाराई सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है.
वहीं दूसरे बड़े विपक्षी दल एमाले के राष्ट्रीय सचिव युवराज ज्ञवाली ने बीबीसी से कहा, 'राष्ट्रीय सरकार बनाने पर पहले से ही सहमति है. संविधान निर्माण के काम को सुनिश्चित करने के लिए भट्टाराई का इस्तीफा देना जरूरी है और यदि वह ऐसा नहीं करते तो एमाले कड़े कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी. अविश्वास प्रस्ताव भी इसका एक विकल्प है.'
अविश्वास प्रस्ताव आने की हालत में एमाले और कांग्रेस के साथ माओवादी पार्टी के किरण समूह ने इसका समर्थन करने की घोषणा की थी. प्रचण्ड समूह के हरिबोल गुजरेल ने अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस और एमाले की माओवादी पार्टी को तोड़ने की चाल बताया था. सहमति के बनने से सरकार के साथ-साथ माओवादी पार्टी भी एक संकट से फिलहाल निकल गई है.
No comments:
Post a Comment