पलाश विश्वास
मूलनिवासियों की सभी समस्याओं के लिए राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन और कर्मचारियों के वजूद के लिए मूलनिवासी ट्रेड यूनियन जरूरी है।
क्योंकि ब्राह्णणों की अगुवाई वाले ट्रेड यूनियनों की गद्दारी के कारण ही मौजूदा संकट का निर्माण हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता से इस हफ्ते घरेलू समेत वैश्विक शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है...शेयर बाजार में मुलनिवायियों का दाखिला तक समभव नहीं है। दलित उद्यम का हो हल्ला करके एक्सक्लूजन को इनक्लूजन साबित कि.ा जा रहा। पूंजीपतियों के हित में पाएफ पेंशन बचत सबकुछ बाजार में खपाया जा रहा है। मुनाफा की लालच है सर्वनाशी पर इंतजाम उन्ह ी के मुनाफे का।
अमेरिका में डालर के घनघोर संकट से सोना और चांदी में उठाला है। सोना तीस हजार पार करने को है। इसका असर सोचा है?इनवेस्टमेंट के लिहाज से सोना बड़ी पसंद उभरा है. अमेरिकी वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वैश्विक मूल्यांकन एजेंसी, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को शीर्ष से एक पायदान नीचे लाकर गलत और जल्दबाजी भरा निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि एस एंड पी ने शुक्रवार को पहली बार अमेरिका की दीर्घकालिक सम्प्रभु क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान नीचे लाकर एएए से एए-प्लस कर दिया।
'एस एंड पी का मूल्यांकन गलत निर्णय'मेरी खबर.कोम - 4 घंटे पहलेवाशिंगटन। अमेरिकी वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वैश्विक मूल्यांकन एजेंसी, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को शीर्ष से एक पायदान नीचे लाकर गलत और जल्दबाजी भरा निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि एस एंड पी ने शुक्रवार को पहली बार अमेरिका की दीर्घकालिक सम्प्रभु क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान नीचे लाकर एएए से एए-प्लस कर दिया। अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को शनिवार को फोन पर बताया, ... महाशक्ति की 'ऋण साख' घटीवेबदुनिया हिंदी - ०६-०८-२०११ अमेरिका में ओबामा प्रशासन और संसद के बीच देश की आर्थिक सेहत दुरुस्त रखने के लिए आखिरी समय हुई रस्साकशी की कीमत दुनिया की इस सबसे बड़ी आर्थिक ताकत को अपनी साख गंवाकर चुकानी पड़ी। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की साख गिरने का वैश्विक अर्थव्यवस्था का दूरगामी असर पड़ सकता है। कोई आश्चर्य की बात नहीं कि दुनिया को 'एक और आर्थिक मंदी' का सामना करना पड़ जाए। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारक संस्था स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ... आखिरकार अमेरिका की साख गई, ताज छिनादैनिक भास्कर - ०५-०८-२०११वाशिंगटनः दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र संयुक्त राज्य अमेरिका की नंबर एक अंतरराष्ट्रीय साख आखिरकार डूब ही गई। 94 साल पहले बनी यह साख अब अमेरिका की पहुंच से दूर हो गई। अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पूअर (एसऐंडपी) ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दी गई ट्रिपल ए की रेटिंग गिरा दी और उसे एएप्लस की रेटिंग दे दी। इस बात की संभावना बन रही थी कि अमेरिका से यह रेटिंग छीन ली जाएगी क्योंकि देश की आर्थिक हालत ... कैसे चलता है साख का बाजार? जानिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों का गणितदैनिक भास्कर - 10 घंटे पहलेवॉशिंगटन. एएए, बीबीबी, सीए, सीसीसी, सी, डी देखने और सुनने में स्कूली बच्चों के रिपोर्ट कार्ड के ग्रेड की तरह लगते हैं। असल में ये भी एक तरह का मूल्यांकन ही हैं। लेकिन, यह स्कूली बच्चों को नहीं मिलता। यह देशों, बड़ी कंपनियों और बड़े पैमाने पर उधार लेने वालों का मूल्यांकन करती है। इस मूल्यांकन पर यह तय होता है कि उधार लेने वाले की माली हालत कैसी है? उसके उधार लौटाने की क्षमता कितनी है? ऐसे में अच्छा ग्रेड मिलने का सीधा मतलब है ... पहली बार अमेरिका की 'एएए' रेटिंग खत्मनवभारत टाइम्स - ०५-०८-२०११वॉशिंगटन।। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एसऐंडपी) ने इतिहास में पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की रेटिंग 'एएए' घटा दी है। एसऐंडपी ने शुक्रवार को कहा कि हमने अमेरिका की एएए रेटिंग को कम कर एए+ कर दिया है। पिछले 70 सालों से अधिक समय से एएए रेटिंग रखने वाली अमेरिका की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ यहां के नेतृत्व के लिए यह एक तगड़ा झटका है। कम्पनियों और सरकारों को साख रेटिंग मुहैया करवाने वाली तीन ... भारतीय कंपनियां अमेरिकी संकट के मुकाबले को तैयारदैनिक भास्कर - 5 घंटे पहले नई दिल्लीः अमेरिका की साख गिरने का वहां की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना लाजिमी है लेकिन इसका असर सारी दुनिया में दिखाई देने की संभावना है। दुनिया भर की उन कंपनियों को जो अमेरिका में व्यापार करते हैं, चिंता सता रही है। लेकिन भारतीय कंपनियां खासकर आईटी कंपनियां अमेरिका के इस घटनाक्रम से घबराई नहीं है और उनका मानना है कि इससे उनके कारोबार पर असर नहीं पड़ेगा। उनका मानना है कि अमेरिका एक बार फिर मंदी के चंगुल में जा सकता है। ... अमेरिका की साख रेटिंग कम होना चिंताजनक: प्रणब मुखर्जीनवभारत टाइम्स - 22 घंटे पहलेनई दिल्ली।। केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को अमेरिकी सरकार की साख रेटिंग को कम किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जाएगी। एक औद्योगिक कार्यक्रम के मौके पर मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा, ' स्थिति गम्भीर है। हमें इसका विश्लेषण करना होगा और इसमें कुछ समय लगेगा। ' गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय साख रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने अमेरिकी सरकार की कर्जदाताओं और निवेशकों को वापस ... अमेरिका की साख रेटिंग कम होना चिंताजनक: मुखर्जीLive हिन्दुस्तान - ०६-०८-२०११ केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को अमेरिकी सरकार की साख रेटिंग को कम किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जाएगी। एक औद्योगिक कार्यक्रम के मौके पर मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ''स्थिति गम्भीर है। हमें इसका विश्लेषण करना होगा और इसमें कुछ समय लगेगा।'' अंतर्राष्ट्रीय साख रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमेरिकी सरकार की कर्जदाताओं और निवेशकों को वापस भुगतान करने की क्षमता ... अमेरिकी रेटिंग घटने का 'कुछ' असर होगा : प्रणबएनडीटीवी खबर - 10 घंटे पहलेवित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने निवेशकों और कारोबारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार की कर्ज साख रेटिंग कम होने का भारत पर कुछ असर तो होगा, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफी मजबूत है। अमेरिका सरकार की साख दर कम होने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बढ़ी घबराहट और बिकवाली के बाद मुखर्जी ने कहा कि संकट है, लेकिन मैं बेवजह चिंतित नहीं होना चाहता, इसमें घबराने वाली ... अमेरिका पर भी छाया मंदी का काला बादलOneindia Hindi - ०६-०८-२०११ ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब अमेरिका की स्थिति पर खतरे के बादल छा गये हो। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट आई है। स्टैडर्ड एंड पुअर ने अमेरिका के लंबे समय के क्रेडिट रेटिंग को घटाया है और इसे AA+ कर दिया है। इससे पहले अमेरिका का रैंक AAA+ था। सूत्रों की मानें तों रेटिंग में यह भयंकर कमी अमेरिका के बजट घाटे और भारी कर्ज बोझ के चलते आई है। इसके बाद अमेरिकी सरकार कंपनियों और ... 'अमेरिकी रेटिंग घटी, पर भारत का विकास जारी रहेगा'जोश 18 - ०६-०८-२०११नई दिल्ली। साख निर्धारण एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) द्वारा अमेरिकी साख को त्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस किये जाने से भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर प्रभावित नहीं होगी। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख सी रंगराजन ने एसएंडपी द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका की कर्ज सीमा बढ़ाए जाने के बावजूद अर्थव्यवस्था में आ रही कमी से निपटने ... साख पर बट्टायाहू! जागरण - 18 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पहली बार अमेरिका की लंबी अवधि के कर्ज की साख को ट्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस कर दिया है। मतलब यह कि अमेरिकी सरकार के बांड अब पूरी तरह सुरक्षित नहीं, बल्कि जोखिम भरे हैं। इस घटनाक्रम के बाद भारत समेत दुनिया भर के बाजार गंभीर संकट की ओर बढ़ चले हैं। न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर के बाहर शेयर बाजार में गिरावट की सूचना देती समाचार पट्टिका। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाने को प्रणब ने गंभीर स्थिति बतायाएनडीटीवी खबर - ०६-०८-२०११वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने अमेरिका की ऋण साख घटाए जाने को 'गंभीर स्थिति' करार देते हुए कहा है कि इसका विस्तृत विश्लेषण किया जाना चाहिए। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अमेरिकी सरकार की ऋण साख का दर्जा घटा दिया है। एजेंसी ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 'एएए' से घटाकर 'एएप्लस' कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों का भरोसा घटेगा। ... भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिकी संकट झेलने को तैयारएनडीटीवी खबर - 5 घंटे पहलेरेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाए जाने के बाद अमेरिका में ऋण संकट पर जहां देशभर में कंपनियों ने चिंता जताई है, भारतीय आईटी उद्योग दूसरी मंदी से लोहा लेने को तैयार है। ज्यादातर कंपनियों ने अमेरिका में और एक और मंदी आने की आशंका जताई है, पर उनका मानना है कि इस संबंध में सटीक अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक के ... अमेरिकी आर्थिक साख पर खतरा, रेटिंग गिरीडी-डब्लू वर्ल्ड - ०६-०८-२०११आर्थिक मोर्चे पर अमेरिकी साख को गहरा धक्का पहुंचा है. रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने इतिहास में पहली बार उसकी रेटिंग एएए से नीचे कर दी है. रेटिंग घटने से यूरोजोन में हड़कंप. एशियाई बाजारों ने कहा चिंता की कोई बात नहीं. अमेरिका के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसे इस तरह के हालात से गुजरना पड़ रहा है. स्टैंडर्ड एंड पुअर ने अमेरिका के लंबे समय के क्रेडिट रेटिंग को घटाया है और इसे एए प्लस कर दिया गया है. सरकार के बजट घाटे और भारी ... अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में पहली बार कटौतीएनडीटीवी खबर - ०५-०८-२०११बढ़ते बजट घाटे की चिंता से जूझ रहे अमेरिका को एक और झटका लगा है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग गिरा दी है। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को ट्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस कर दिया है। क्रेडिट रेटिंग में कटौती वाशिंगटन में हाल ही में कर्ज की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर सरकारी जद्दोजहद के बाद की गई है। लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के ये ... अमेरिका के पास नहीं रहे तीन 'इक्के', भारत-चीन भौचक्केIBN Khabar - 21 घंटे पहलेनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को एक स्तर गिरा दिया है। 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटकर एए+ हो गई है। हालांकि अमेरिका इस फैसले का विरोध कर रहा है लेकिन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने इस स्थिति को गंभीर बताया है। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग AAA+ की जगह AA+ होने का मतलब है कि अमेरिका निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प नहीं ... क्या भारत अपना पैसा यूएस से निकालेगा?SamayLive - 3 घंटे पहलेस्टैंडर्ड एंड पूअर्स द्वारा अमेरिका की सोवरेन रेटिंग 'एएए' से घटाकर 'एए प्लस' किये जाने के बाद रिजर्व बैंक भी कुछ कदम उठा सकता है. केंद्रीय बैंक लगभग उन्हीं देशों की ऋण प्रतिभूति खरीदने और रखने की अनुमति देता है जिन्हें 'एएए' रेटिंग मिली है. सूत्रों के अनुसार 41 अरब डालर के कुल ऋण प्रतिभूति में बहुलांश हिस्सेदारी रिजर्व बैंक के पास है. इसके अलावा कुछ बैंकों का भी पैसा वहां फंसा हो सकता है. उनका यह भी कहना है कि रेटिंग कम होने ... प्रणव ने दिलाया भरोसा , लेकिन शेयर बाजार में खौफOneindia Hindi - 9 घंटे पहले नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारण एजेंसी स्टैण्डर्ड एण्ड पूअर्स ने अमेरिकी सरकार की कर्ज साख की एएए रेटिंग को कम कर करके एए प्लस कर दिया है। इससे भारतीय शेयर बाजार पर उथल पुथल रहेगी। हालांकि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने निवेशकों और कारोबारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार की कर्ज साख रेटिंग कम होने का भारत पर कुछ असर तो होगा, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था की ... क्रेडिट रेटिंग गिरने पर भारत चिंतितबीबीसी हिन्दी - ०६-०८-२०११अमरीका में क्रेडिट रेटिंग गिरने पर भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि स्थिति चिंताजनक है साथ ही उन्होंने स्थिति की विश्लेषण करने की ज़रुरत बताई है. पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " हमें स्थिति का विश्लेषण करना होगा और इसमें थोड़ा समय लगेगा. स्थिति बहुत ही गंभीर है और बिना सोचे समझे कोई भी बयान देने से फ़ायदा नहीं होगा." अमरीका की शीर्ष क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक ने अमरीका की... क्या है रेटिंग एजेंसी ?बीबीसी हिन्दी - ०६-०८-२०११एएए, बीबीबी, सीए, सीसीसी, सी, डी देखने में किसी छोटे स्कूली बच्चे के रिपोर्ट कार्ड की तरह लगते हैं. जी हाँ ये एक तरह से मूल्यांकन ही हैं लेकिन किसी स्कूली बच्चे का नहीं बल्कि देशों, बड़ी कंपनियों या बड़े पैमाने पर उधार लेने वालों का मूल्यांकन है. इस मूल्यांकन पर निर्भर करता है कि उधार लेने वाले की माली हालत कैसी है और उनकी उधार लौटाने की क्षमता कितनी है. अच्छे मूल्यांकन का अर्थ है कम ब्याज पर आसानी से क़र्ज़. ख़राब मूल्यांकन का ... एसएंडपी ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाईमनी कॉंट्रोल - ०५-०८-२०११रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर एए+ कर दिया है। 95 साल में पहली बार अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाई गई है। स्टैंडर्ड एंड पुअर का कहना है कि अमेरिका के सरकारी बॉन्ड अब सुरक्षित निवेश का जरिए नहीं रहे हैं। इसलिए अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाना जरूरी था। स्टैंडर्ड एंड पुअर के मुताबिक अमेरिकी सरकार का वित्तीय घाटा बढ़ रहा है और सरकार के खर्चों के लेकर चिंता बढ़ गई है। ... अमरीका की रेटिंग गिरने पर चीन चिंतितबीबीसी हिन्दी - ०६-०८-२०११चीन के सरकारी मीडिया ने अमरीका से आर्थिक दिक्कतों से निपटने की सलाह दी है ताकि चीन की अमरीकी मुद्रा में संपत्ति की रक्षा हो सके. चीनी मीडिया में ये चिंताए अमरीका की शीर्ष क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक के अमरीका की क्रडिट रेटिंग गिराने के बाद आई है. ग़ौरतलब है कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने अमरीका के बढ़ते बजट घाटे की चिंताओं के बीच उसकी लंबी अवधि की क्रेडिट रेटिंग एएए+ से घटाकर एए+ कर दी है. चीन की सरकारी न्यूज़ ... अमरीका को झटका, क्रेडिट रेटिंग घटीPatrika.com - ०५-०८-२०११न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश अमरीका को साख निर्धारण करने वाली एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने एक जोरदार झटका दिया। एसएंडपी ने 95 साल में पहली बार अमेरिका की ऋण साख रेटिंग को ट्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस कर दिया। अमेरिका को इससे पहले एजेंसी ने विश्व में सबसे सुरक्षित रेटिंग प्रदान की हुई थी। एसएंडपी ने अमेरिका की कर्ज की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए उसकी क्रेडिट रेटिंग को एक स्तर घटा ... अमेरिका की रेटिंग से भारत अप्रभावितSamayLive - ०६-०८-२०११ स्टेट बैंक ने कहा कि एसएंडपी द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाए जाने का भारत पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि डालर शक्तिशाली मुद्रा बनी रहेगी. स्टेट बैंक अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने कहा 'अमेरिका के लिये उधारी लागत कुछ फीसद बढ़ सकती है. लेकिन इससे हमारे ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा हमारे लिये स्थिति यथावत रहेगी.' स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अमेरिकी सरकार की 'एएए' क्रेडिट रेटिंग घटा दी है जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ... अमरीका में गहराया आर्थिक संकटPatrika.com - 16 घंटे पहलेन्यूयॉर्क। अमरीका में ओबामा प्रशासन और संसद के बीच देश की आर्थिक सेहत दुरूस्त रखने के लिए हुई रस्साकशी की कीमत दुनिया की इस सबसे बड़ी आर्थिक ताकत को अपनी साख गंवाकर चुकानी पड़ी। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारक संस्था "स्टैंडर्ड एंड पुअर्स"(एसएंडपी) ने 95 साल में पहली बार अमरीका की क्रेडिट रेटिंग को "एएए" से घटा "एए प्लस" कर दिया। पहले एजेंसी ने अमरीका को विश्व में सबसे सुरक्षित रेटिंग दे रखी थी। एसएंडपी के कदम पर अमरीका ने तीखी ... अमरीका में मंदी की स्थिति चिंताजनकPatrika.com - ०६-०८-२०११नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अमरीका में मंदी की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें स्थिति का विश्लेषण करना होगा। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। स्थिति काफी गंभीर है और इसके सुधार के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। गौरतलब है कि आर्थिक मंदी के चलते दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश अमरीका की के्रडिट रैटिंग को ट्रिपल ए से घटाकर ए प्लस कर दिया है। साख निर्धारण करने वाली एजेंसी ... |
हड़ताल वगैरह महज मुंहदिखायी है और इन ट्रेडयूनियनों को चलाने वाली ब्राह्मणी पार्टियां संसद में मिलजुलकर एक के बाद एक जनविरोधी कानून पास कर रहे हैं। कांग्रेस ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी पर आरोप लगाया है कि वह 2जी घोटाले पर विवादास्पद रिपोर्ट को महज कुछ बदलाव के साथ फिर से सदस्यों में बांट कर राजनीति कर रहे हैं और पक्षपातपूर्ण रवैये अपना रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि जोशी के इस कार्रवाई में कुछ भी गलत नहीं है. इसी के साथ समिति में इस रिपोर्ट को लेकर फिर से टकराव के आसार बन गए है
मूल्यवृद्धि या भ्रष्टाचार पर बहस इस नौटंकी का रिएलिटी शो है।
पोस्ट बैंक के जरिए डाक के निजीकरण की तैयारी है।सार्वजनिक क्षेत्र और पुराने निजी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल से शुक्रवार को देशभर
में बैंकिंग परिचालन प्रभावित हुआ है। बैंक कर्मी बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के खिलाफ एक दिन की हड़ताल पर हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक सी.एच. वेंकटचलम ने दावा किया, 'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, पुराने निजी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कार्यरत करीब 10 लाख बैंक कर्मी एवं अधिकारी हड़ताल पर हैं।'
यूएफबीयू देश में सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों की पांच कर्मचारी यूनियनों और चार अधिकारी यूनियनों का एक संगठन है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं में परिचालन प्रभावित हुआ है और चेक समाशोधन में विलंब हो रहा है।
उन्होंने कहा, 'अन्य मुद्दों में बैंक नौकरियों की आउटसोर्सिंग एवं खंडेलवाल समिति की 'कर्मचारी..विरोधी' सिफारिशों को लागू करने का प्रयास शामिल है।' इसके अलावा, पेंशन और अधिकारियों के लिए काम के घंटे तय करने के लंबित मुद्दे भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के नाम पर सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी घटाने और इन बैंकों में निजी क्षेत्र की पूंजी बढ़ाने का प्रयास कर रही है। बैंक यूनियनों ने कल वित्तीय सेवा सचिव डीके मित्तल और इंडियन बैंक्स असोसिएशन के चेयरमैन से मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला जा सका।
विनिवेश के निशाने पर एलआईसी, ओएनजीसी और एसबीआई समेत सारे सरकारी उपक्रम हैं।
प्रणव का इस साल का बजट पोटेशियाम सायोनाइ़ है। मौत का पक्का इंतजाम।
मनमोहन के १९९१ के बजट भाषण का नतीजा हम भुगत ही रहे हैं। प्रणव के इस बजट भाषण के जरिए डायरेक्ट टैक्स कोड, जीएसटी, दूसरी हरित क्रांति, खुदरा कारोबार में विदेशी निवेश और देहात में खुला पूंजी बाजार के विस्तार की योजना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पतवाड़ी गांव के किसानों ने शनिवार को भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर अपने गतिरोधों को सुलझा लिया। प्रशासन उन्हें बढ़े दर से मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है।
बैंकिंग कानून बदलकर बैंकों के निजीकरण और बूंजीपति घरानों को बैंकिंग सेक्टर में खुल्ला खेल फर्रूखाबादी की छूट दी जा रही है। रस्म अदायगी के लिओए बैंक हड़ताल हो गई जैसे एअर इंडिया हड़ताल का हस्र हुआ, परदे के पीछे समझौते के जरिए मूलनिवासी क्रमचारियों और अफसरों को दरवाजा दिखाने का काम हो रहा है। आरक्षण विरोधी सवर्ण मुहिम का ताजा नमूना एलपीराज में रोज दीखने को मिलता है । इसी कड़ी में फिल्म आरक्षणताजा मिसाल है।
मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी श्रमिकों के लिए महासंकट है। एअर इंडिया के कर्मचारियों की भुखमरी की नौबत से इस संकट और अमेरिकापरस्त ब्राह्मणी व्यवस्था की सत्यानाशी साजिश का अंदाजा लगाया जासकता है।
बाबासाहब अम्वेडकर ने भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन का आगाज किया पर वह पूरी तरह ब्राह्मण कम्युनिस्टों के कब्जे है।
नवउदारवादी एलपीजी माफिया राज चूंकि मनुस्मृति शासन का उत्तरआधुनिक रुप है, इसलिए कस्युनिस्टों ने इसका कोई विरोध नहीं किया।
आर्थिक सुधारों का भी नहीं।
मूलनिवासियों के दमन का कोई प्रतिरोध नहीं हुआ।
किसान, छात्र और श्रमिक आंदोलन का खात्मा हो गया। अब अम्वेडकर रचित संविधान निशाने पर है।
ताकि मूलनिवासियों के संवैधानिक सुरक्षा कवच, आरक्षण, नागरिक, मानव अधिकार, मातृभाषा, आजीविका, जल, जमीन जायदाद और प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट जारी हो सके।
उत्पादन प्रणाली ठप कर दिया गया।
खेती चोपट हो गयी।
सर्विस सेक्टर विकास दर और सेनसेक्स अर्थ व्यवस्था के पर्याय बन गये।
सत्ताधारी ब्राह्मण शासकों, नीतिनिर्धारकों ने भारतीय अर्थव्यव्स्था को अमेरिकी युद्ध इकानामी और डालर तंत्र से जोड़ दिया।
अब युद्ध तंत्र और कारपोरेट आक्रामक साम्राज्यवाद के कारण अमेरिका और डालर तंत्र दोनों टूटने को है।
जैसे मार्क और रुबल टूटने से यूरोप की दुर्गति हो गयी, वैसे ही डालर टूटने से भारतीय अर्थव्यवस्था की सद्गति तय है।
वैसे भी ब्राह्मणो को सत्ता हस्तातंरण के बाद १९४७ से भारत सरकार की कोई वित्तीय नीति नहीं है।
मुद्रानीति के जरिए मूलनिवासियों पर टैक्स का सारा बोझ डालकर ब्राह्मण बनिया पूंजीपति वर्ग को हर किस्म की राहत दी जाती रही है। उनपर टैक्स न लगाने के कारण वित्तीय घाटा, विदेशी कर्ज और विदेशी पूंजी से देश चलता है।
अब भारत में सारे अखबार विदेशी पूंजी और अमेरिकी पूंजी से चलते हैं। इसलिए आर्थिक सुधार और नरसंहार संसकृति का विरोध तो दूर, सरकारी कामकाज, नीतियों और दूसरी जरिरी सूचनाएं तक नहीं मिलतीं।
व्यवसाय
*'एस एंड पी का मूल्यांकन गलत निर्णय'मेरी खबर.कोम - 4 घंटे पहले वाशिंगटन। अमेरिकी वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वैश्विक मूल्यांकन एजेंसी, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को शीर्ष से एक पायदान नीचे लाकर गलत और जल्दबाजी भरा निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि एस एंड पी ने शुक्रवार को पहली बार अमेरिका की दीर्घकालिक सम्प्रभु क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान नीचे लाकर एएए से एए-प्लस कर दिया। अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को शनिवार को फोन पर बताया, ... महाशक्ति की 'ऋण साख' घटी वेबदुनिया हिंदी आखिरकार अमेरिका की साख गई, ताज छिना दैनिक भास्कर नवभारत टाइम्स - Live हिन्दुस्तान - एनडीटीवी खबर -Oneindia Hindi मुंबई के समंदर में घुला 340 टन जहर, मरने लगे जीवIBN Khabar - 1 घंटा पहले मुंबई। मुंबई में समुद्री जीव तेल के रिसाव की वजह से तिल-तिल कर मरने लगे हैं और इसकी वजह जॉर्डन का एक मालवाहक जहाज बना है। जो दो दिन पहले मुंबई से 20 समुद्री मील दूर अरब सागर में डूब गया था। एमवी रैक नाम के इस जहाज से हर घंटे 2 हजार लीटर तेल का रिसाव हो रहा है। जिसके चलते मुंबई के जूहू, वर्सोवा, खार, बान्द्रा और वर्ली समुद्र के किनारे पर तेल का फैलाव शुरू हो गया है। इससे मुंबई के समुद्री पर्यावरण को जबरदस्त खतरा हो गया है। ... डुबे जहाज से रिसा तेल मुबई तट पहुंचा Khaskhabar.com मुंबई: एमवी रैक से तेल रिसाव की सूचना आज तक बीबीसी हिन्दी - दैनिक भास्कर - Live हिन्दुस्तान - प्रातःकाल सभी 29 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें खुशखबरी, डीजल कारों पर नहीं लगेगा टैक्सदैनिक भास्कर - 11 घंटे पहले नई दिल्लीः देश के उन लाखो लोगों के लिए राहत भरी खबर है जिनके पास डीजल की कारें हैं। पिछले दिनों यह बात उठी थी कि डीजल कारों वालों को कम दाम में डीजल नहीं मिलेगा। लेकिन अब उनके लिए राहत भरी खबर आ गई है। खबर यह है कि प्रणव दा ने कहा है कि डीजल कार वालों को भी कम मूल्य पर डीजल मिलता रहेगा। यानी डीजल कार वाले भी डीजल में सब्सिडी का लाभ उठाते रहेंगे। राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि डीजल कारों के लिए अलग ... सब्सिडी ईंधन से नहीं दौड़ेगी डीज़ल कार Business standard Hindi कारों और किसानों के लिए अलग-अलग होंगी डीजल की कीमतेंLive हिन्दुस्तान वेबदुनिया हिंदी - Oneindia Hindi - एनडीटीवी खबर -IBN Khabar सभी 21 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें साली पर पेट्राल डालकर आग लगाईKhaskhabar.com - 9 घंटे पहले नई दिल्ली। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिडककर आग लगाने की कोशिश की। बीच-बचाव करने साली पर भी उसने पेट्रोल छिडकर जला दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहंा पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी तथा उसकी साली को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना बाबा हरीदास थाना इलाके में हुई। इस हादसे के बाद आरोपी भाग गया। छावला थाना इलाके में कुलदीप अपने परिवार के साथ रहता है। शराब पानी की आदत से ... पत्नी और साली को जलाया नवभारत टाइम्स पत्नी व साली पर पेट्रोल डाल कर आग लगाई याहू! जागरण हड़ताल से दो अरब का लेनदेन अटकादैनिक भास्कर - ०५-०८-२०११ अजमेर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंककर्मियों की शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं ठप रहीं। बैंक कर्मचारी बैंकिंग उद्योग में हो रहे सुधारों, खंडेलवाल कमेटी की सिफारिशों एवं आउटसोर्सिग आदि का विरोध कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से बैंक परिसर सूने रहे। वहीं रुपए निकलवाने के लिए एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी रही। यूएफबीयू अजमेर के संयोजक रवि कुमार वर्मा ने बताया कि जिले की करीब 40 बैंकों की 300 ... प्रदेश में बैंकों के ताले तक नहीं खुले याहू! जागरण बैंकों में जड़े ताले, कस्टमर रहे परेशान नवभारत टाइम्स जोश 18 - Live हिन्दुस्तान - Oneindia Hindi - आज तक सभी 83 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें मंदी की आंशका से सेंसेक्स में 5 फीसदी की गिरावटएनडीटीवी खबर - ०६-०८-२०११ देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताह भारी गिरावट देखी गई। साप्ताहिक कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 891.33 अंकों (4.89 फीसदी) की गिरावट के साथ 17305.87 पर और निफ्टी 270.75 अंकों (4.94 फीसदी) की गिरावट के साथ 5211.25 पर बंद हुए। धातु सचूकांक में इस अवधि में 6.81 फीसदी और सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 6.46 फीसदी की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार के नकारात्मक संकेतों के बीच देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ... बाजार रुझान को लेकर बड़े कारोबारी सतर्क Business standard Hindi मंदी के डर में डूबा बाजार, निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ होम, संसद में उठा मामला दैनिक भास्कर Live हिन्दुस्तान - Hindi- Economic times -Khaskhabar.com - Oneindia Hindi सभी 55 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें बेल्लारी में आंशिक खनन की अनुमतिPatrika.com - ०५-०८-२०११ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बेल्लारी जिले में सरकारी कंपनी एनएमडीसी आंशिक खनन की अनुमति दी है ताकि लौह अयस्क का उत्पादन किया जा सके। ये खनन सिर्फ दो खानों में किया जा सकेगा। मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाडिया की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने यह आदेश दिया। पीठ ने निजी कंपनियों को खनन से अलग रखा है। साथ ही पीठ ने स्पष्ट किया है कि खनन के बाद निकाले गए लौह अयस्क का निर्यात नहीं किया जाएगा। साथ ही पीठ ने कहा कि कर्नाटक ... सुप्रीम कोर्ट ने दी बेल्लारी में खनन कार्य की अनुमति Live हिन्दुस्तान NMDC को बेल्लारी में खनन की छूट नवभारत टाइम्स Business standard Hindi - Khaskhabar.com - बीबीसी हिन्दी -Wall Street Journal सभी 8 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें भूमि अधिग्रहण कानून एक धोखा है : सुप्रीम कोर्टमेरी खबर.कोम - ०४-०८-२०११ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट भी विभिन्न राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण नीतियों की असलियत पहचान चुका है। जिस तरह रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के नाम पर किसानों से उनकी जमीनों को जबरन कानून की आड़ में छीना जा रहा है उससे नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा भूमि अधिग्रहण कानून एक धोखा है। इन कानूनों को कुछ मानसिक रूप से बीमार लोगों ने बनाया है। इन कानून को खत्म कर दिया जाना चाहिए। अदालत ने यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के ... सुप्रीम कोर्टः अधिग्रहण कानून पर जताई नाराजगी मनी कॉंट्रोल 'फ्रॉड' है मौजूदा भूमि अधिग्रहण कानून दैनिक भास्कर याहू! जागरण - Patrika.com - SamayLive - देशबन्धु सभी 11 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें नाटों बलों के लिए तेल ले जा रहे 15 टैंकर पाक में नष्टआज तक - 5 घंटे पहले अफगानिस्तान में नाटों बलों के लिए तेल लेकर जा रहे 15 टैंकर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में एक विस्फोट में नष्ट हो गए. अधिकारियों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इन टैंकरों को रिंग रोड पर एक टर्मिनल पर खड़ा किया गया था जिन्हें बीती रात संदिग्ध तालिबान समर्थक उग्रवादियों ने बम विस्फोट के जरिए निशाना बनाया. इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. विस्फोट के बाद फौजी टर्मिनल पर बड़े पैमाने पर आग ... पेशावर में तेल टैंकरों में धमाका बीबीसी हिन्दी पाकिस्तान में नाटो के 16 तेल टैंकर फूंके नवभारत टाइम्स टीसीएस करेगी 2300 करोड़ पूंजी खर्चPressnote.in - ०५-०८-२०११ मुंबई। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) वित्त वर्ष 2011-12 में 2300 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी। कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी की वार्षिक आम बैठक के संबंध में बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी दक्षिण अमेरिका, मध्यपूर्व और एशिया में कारोबार बढ़ाने पर ध्यान देगी। कंपनी की कुल आय में उत्तर अमेरिका से आय की ... टाटा की ये कंपनी 60000 लोगों को देगी नौकरी! दैनिक भास्कर टीसीएस करेगी 60000 कर्मचारियों की भर्ती एनडीटीवी खबर सेबी ने कहा, बाजार की गिरावट पर है कड़ी नजरएनडीटीवी खबर - ०५-०८-२०११ शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। सेबी का कहना है कि यह वैश्विक स्तर पर जारी गतिविधियों का परिणाम है और प्रणाली पूरी तरह नियंत्रित है। सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बाजार में हर चीज व्यवस्थित और ठीक-ठाक है। वह शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट से ... बाजार में गिरावटः शेयरों में खरीदारी का मौका मनी कॉंट्रोल एक दिन में 1.33 लाख करोड़ डूबे Patrika.com सभी 9 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें सोना नए शिखर परPressnote.in - ०६-०८-२०११ नई दिल्ली। ग्लोबल बाजार का सोने-चांदी पर अलग-अलग असर पड़ा है। स्थानीय सराफा बाजार में मांग के अभाव और बिकवाली दबाव में शुक्रवार को सफेद धातु बीते दो दिनों की बढ़त गंवा बैठी। इस दिन यह 3100 रुपये लुढ़ककर 58 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर आ गई। हालांकि, पीली धातु के भाव 70 रुपये चमककर 24 हजार 350 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए। अमेरिका व यूरोप में कर्ज संकट गहराने से शेयर बाजार लुढ़क रहे हैं। ऐसे में निवेशक अपने धन की ... सोने-चांदी में जबर्दस्त तेजी, 30000 पार जाएगा सोना! दैनिक भास्कर सोना 24350 की नई ऊंचाई पर वेबदुनिया हिंदी सभी 6 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें पत्नी बनी बहन, खुद घर जमाई और उड़ा लिए सवा करोड़दैनिक भास्कर - ०४-०८-२०११ नई दिल्ली दस दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के हेड कैशियर हरीश नागपाल के घर से 80 लाख रुपए की नकदी, हुंडई कार और 40 लाख रुपए से अधिक के जेवरात चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दामाद निकला। पहले से शादीशुदा यह व्यक्ति हेड कैशियर का दामाद भी धोखे से बना। यह पहले भी लगभग 60 लोगों को ठग चुका है। अब यह जालसाज अपनी पहली पत्नी के साथ पुलिस की गिरफ्त में है। इन्हें यूपी के बरेली से गिरफ्तार कर इनसे 78 लाख 26 हजार रुपए की नकदी, 40 लाख के गहने और ... दामाद ने की चोरी, पकडा गया Khaskhabar.com दामाद ने उड़ाए हेड कैशियर के सवा करोड़ Pressnote.in सभी 4 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें शीर्ष दस में से आठ कंपनियों को करोड़ों का घाटायाहू! जागरण - 8 घंटे पहले मुंबई। अमेरिका में मंदी की आशंका और यूरो क्षेत्र में ऋण संकट के गहराने से बीते सप्ताह देश के शेयर बाजाराें में भारी गिरावट दर्ज हुई। सप्ताह के दौरान टीसीएस, आरआईएल और इन्फोसिस जैसी ब्लूचिप कंपनियाें के शेयरों का बाजार पूंजीकरण घट गया। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 900 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज हुई। शुक्रवार को एक ही दिन में सेंसेक्स 387 अंक नीचे आ गया। इसका असर शेयराें के मूल्य पर भी पड़ा। सप्ताह के दौरान देश ... शीर्ष आठ कंपनियों का मार्केट कैप 73396 करोड़ घटा एनडीटीवी खबर एक दिन में निवेशकों की 1.33 लाख करोड़ की पूंजी स्वाहा Live हिन्दुस्तान सभी 4 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें म्यूचुअल फंड: लक्ष्य पहले निर्धारित करेंनवभारत टाइम्स - 9 घंटे पहले किसी भी म्यूचुअल फंड को खरीदने के बाद आप उससे लाभ कमाने की उम्मीद रखते हैं। इसलिए आप जो भी म्यूचुअल फंड खरीदें, उसके लिए पहले से लक्ष्य तय करें कि आप उससे एक निश्चित समय में कितना लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। जब आप अपने म्यूचुअल फंड से अच्छा रिटर्न नहीं प्राप्त कर पाते तब आप उसे बेचना ही बेहतर समझते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब आप अपने म्यूचुअल फंड को बेच देते हैं तब वह अच्छा रिटर्न देने लगता है, जिससे आप निराश होते हैं। ... ब्याज दरों पर नजर रखें फंड निवेशक याहू! जागरण म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल-जवाब मनी कॉंट्रोल सभी 4 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें यूनियन बैंक ने आधार दर आधा फीसदी बढ़ाईनवभारत टाइम्स - 22 घंटे पहले मुंबई।। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख दरों में वृद्धि किए जाने के कारण उसने अपनी आधार दर में 50 आधार अंकों की वृद्धि की है। बैंक ने एक बयान में कहा, ' बैंक ने आधार दर में 50 आधार अंकों का सुधार करते हुए इसे 10.25 से बढ़ाकर 10.75 फीसदी वार्षिक कर दिया है। संशोधित दर आठ अगस्त 2011 से प्रभावी होगी। ' गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 26 जुलाई को प्रमुख दरों में 50 आधार अंकों ... यूनियन बैंक ने ब्याज दर बढ़ाई वेबदुनिया हिंदी सभी 8 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें मुंबई में डूबे जहाज एम वी राक से तेल रिसाव शुरूदैनिक भास्कर - 16 घंटे पहले मुंबई. समुद्र तट से 20 समुद्री मील दूर पनामा-पंजीकृत मालवाहक जहाज एम वी राक कैरियर के डूबने के भारतीय तट रक्षक दल अधिकारियों ने डूब के स्थान हुए स्थान के आस-पास तेल की परत देखी है। अधिकरियों के अनुसार 225 मीटर लंबे जहाज में 60 हजार टन कोयला 290 टन तेल और 50 टन डीजल भरा हुआ है। यह जहाज गुरुवार को समुद्र में डूब गया था। समुद्र में तेल फैलने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण मशीन से युक्त आईसीजीएस कमलादेवी जहाज... मुम्बई तट पर डूबे जहाज के अधिकारी गिरफ्तार नवभारत टाइम्स डूबे जहाज के अधिकारियों को जमानत मिली एनडीटीवी खबर रतन टाटा सबसे सेक्सी बैचलरदैनिक भास्कर - 16 घंटे पहले मुंबई. उघोगपति रतन टाटा को देश का सबसे सेक्सी शख्स करार दिया गया है। यह मानना है बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का। जॉन के मुताबिक टाटा भारत के सेक्सिएस्ट बैचलर हैं। इंडियाज सेक्सिएस्ट बैचलर नामक शो में भाग लेने वाले जॉन का कहना है कि मधुर व्यवहार वाले रतन टाटा में सेक्सी बैचलर की सारी योग्यताएं हैं। रतन टाटा हैं देश के मोस्ट सेक्सी बैचलर:जॉनKhaskhabar.com "रतन टाटा हैं सबसे सेक्सी बैचलर" Patrika.com सभी 4 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें रैनबैक्सी के मुनाफे का डोज हुआ कमPressnote.in - ०५-०८-२०११ नई दिल्ली। अमेरिकी बाजार में दो दवाओं का एकाधिकार खत्म होने से दवा कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज का मुनाफा प्रभावित हुआ है। इस वजह से कंपनी की बिक्री घटी है जिससे 30 जून को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25.33 फीसदी तक घट गया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के 325.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 243.2 करोड़ रुपये रह गया है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 2059.3 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह बिक्री ... बेस बिजनेस से रैनबैक्सी को मिली मुनाफे की गोली दैनिक भास्कर रैनबैक्सीः बिक्री और मुनाफे में गिरावट मनी कॉंट्रोल सभी 4 समाचार लेख »यह कहानी ईमेल करें रसोई गैस का एक सिलेंडर मिलेगा 642 रुपये मेंआज तक - ०४-०८-२०११ सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रहा है जिसे अगर लागू किया गया तो आपको रसोई गैस का सिलेंडर पाने के लिए 642 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं. 642 रुपए का एक सिलेंडर. इसे सुनकर आप भले ही घबरा गए होंगे लेकिन सूत्रों की माने तो पेट्रोलियम मंत्रालय एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रहा है जो अगर लागू हो गया तो आपको एक रसोई गैस सिलेंडर के इतने ही दाम चुकाने पड़ सकते हैं. प्रस्ताव के मुताबिक एक ग्राहक को साल में ... केंद्र सरकार के दो प्रस्ताव लेकिन घाटा उपभोक्ता का ही दैनिक भास्कर संपन्न लोगों को सस्ता सिलेंडर नहीं Live हिन्दुस्तान | छवियांवेबदुनिया हिंदी Khaskhabar.com Live हिन्दुस्ता... दैनिक भास्कर Live हिन्दुस्ता... दैनिक भास्कर Khaskhabar.com याहू! जागरण दैनिक भास्कर लोकप्रिय कहानियांमुंबई के समंदर में घुला 340 टन जहर, मरने लगे जीव IBN Khabar - 1 घंटा पहले - हड़ताल से दो अरब का लेनदेन अटका दैनिक भास्कर - ०५-०८-२०११ - रैनबैक्सी के मुनाफे का डोज हुआ कम Pressnote.in - ०५-०८-२०११ - सेबी ने कहा, बाजार की गिरावट पर है कड़ी नजर एनडीटीवी खबर - ०५-०८-२०११ - मुंबई में डूबे जहाज एम वी राक से तेल रिसाव शुरू दैनिक भास्कर - 16 घंटे पहले - नाटों बलों के लिए तेल ले जा रहे 15 टैंकर पाक में नष्ट आज तक - 5 घंटे पहले - रसोई गैस का एक सिलेंडर मिलेगा 642 रुपये में आज तक - ०४-०८-२०११ - पत्नी बनी बहन, खुद घर जमाई और उड़ा लिए सवा करोड़ दैनिक भास्कर - ०४-०८-२०११ - Pressnote.in - ०६-०८-२०११ - मंदी की आंशका से सेंसेक्स में 5 फीसदी की गिरावट एनडीटीवी खबर - ०६-०८-२०११ - |
--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/
--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment