---------- Forwarded message ----------
From: भाषा,शिक्षा और रोज़गार <eduployment@gmail.com>
Date: 2011/6/11
Subject: भाषा,शिक्षा और रोज़गार
To: palashbiswaskl@gmail.com
From: भाषा,शिक्षा और रोज़गार <eduployment@gmail.com>
Date: 2011/6/11
Subject: भाषा,शिक्षा और रोज़गार
To: palashbiswaskl@gmail.com
भाषा,शिक्षा और रोज़गार |
विश्वविद्यालयों से कॉलेजों के एफिलिएशन की परंपराखत्म करने की तैयारी Posted: 10 Jun 2011 01:32 AM PDT आने वाले समय में कॉलेजों की जगह विश्वविद्यालय ही होंगे। सरकार की योजना कॉलेजों की गुणवत्ता में सुधार करके उन्हें विश्वविद्यालय का दर्जा देने की है। पहले चरण में करीब पांच सौ चुनिंदा कॉलेजों को विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। उसके बाद तीन सालों के भीतर चरणबद्ध तरीके से कॉलेजों को अपनी गुणवत्ता सुधार कर विवि का दर्जा हासिल करना होगा। जो कॉलेज यूजीसी के मानकों के अनुरूप नहीं होंगे, उन्हें कम्युनिटी कॉलेज बनाकर उनमें वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स शुरू कि एजाएंगे। इस कवायद के पीछे मकसद है कि विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य बेहतर होऔर वे रिसर्च गतिविधियों का भी कें द्र बनें। यूजीसी के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश के अनुसार, देश मेंकरीब चार सौ विश्वविद्यालय हैं और उनसे संबद्ध कॉलेजों की संख्या करीब 31हजार है।उस्मानिया जैसे विवि तो ऐसे हैं,जिनसे एक एक हजार कॉलेज संबद्ध हैं। ऐसे में विवि की भूमिका परीक्षा आयोजित करने की रह गई है,जो चिंताजनक है।कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया को पहलेकमकिया जाएगा, फि रधीरे-धीरे इसे खत्म कर दिया जाएगा। पहले चरण में तीन मानकों के आधार पर कॉलेजों काचयन कि या जाएगा। इनमें यूजीसी द्वारा घोषित बेहतरीन कॉलेज, स्वायत्त कॉलेज तथा नैक की ए ग्रेडिंग पाने वाले कॉलेजशामिल होंगे। यदिइन कॉलेजों में अच्छीफैकल्टी तथाबुनियादी ढांचा है तो इन्हें सीधे विवि बना दिया जाएगा।इस श्रेणी में करीब पांच सौ कॉलेज आ जाएंगे। जो कॉलेज आस-पास हैं, उन्हें भीजोड़कर विवि बनादिया जाएगा। बाकी जो कॉलेज बचेंगे, उन्हें तीन साल के भीतर गुणवत्ता सुधारनी होगी(मदन जैड़ा,हिंदुस्तान,दिल्ली,10.6.11)। |
Posted: 09 Jun 2011 06:00 PM PDT बारहवीं और स्नातक के बाद युवाओं को अपना स्वर्णिम करियर चुनने के लिए बेहतर शिक्षा संस्थान की जानकारी देने और प्रवेश की तैयारियों पर मार्गदर्शन के लिए दैनिक जागरण आज से राणा प्रताप मार्ग स्थित कार्ल्टन होटल में एजुकेशन एक्सपो 2011 का आयोजन करेगा। बारह जून तक दोपहर एक से रात आठ बजे तक चलने वाले इस एक्सपो में शिक्षा व विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान और अनुभवी लोग युवाओं की करियर को लेकर जिज्ञासाओं को दूर करेंगे। एक स्थान पर ही विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से संबंधित संस्थान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, एनिमेशन, आइआइटीजेईई व नर्सिग में करियर बनाने की जानकारी देंगे। इस दौरान युवाओं को शिक्षा ऋण मुहैया कराने के लिए बैंक भी मौजूद रहेंगे। एजुकेशन एक्सपो के मुख्य प्रायोजक अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलोजी, इनके साथ कमला नेहरु ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और सह प्रायोजक बीएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी एवं एसीडीए क्लासेज हैं। भारतीय स्टेट बैंक भी एक्सपो में हिस्सा ले रहा है। एक्सपो में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इस दौरान कई पुरस्कार भी दिए जाएंगे। डॉ. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, एक्स्पो टून्स अकादमी, सीतापुर शिक्षण संस्थान, एफआई कॉलेज ऑफ नर्सिग, आरआर इंस्टीट्यूट ऑफ माडर्न टेक्नॉलोजी, जीसीआरजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एचपी वर्ड एट दक्ष, श्रीराम स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रूबिक रोस्टरम, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी एंड मैनेजमेंट, सेठ विश्वंभर नाथ ग्रुप ऑफ एजूकेशनल इंस्टीटयूशन, टेक्नो इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस, नेशनल पीजी कॉलेज, आईजोम्स मीडिया स्कूल, आईएमएस एवं पंजाब नेशनल बैंक हिस्सा ले रहे हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.6.11)। |
You are subscribed to email updates from भाषा,शिक्षा और रोज़गार To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google Inc., 20 West Kinzie, Chicago IL USA 60610 |
--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment