Tuesday, August 6, 2013

Ak Pankaj लगभग एक सदी या कम से कम पिछले एक दशक के भारतीय वामपंथी आंदोलन में किसी प्रगतिशील पत्रिका ने ‘आदिवासी विषय’ को नियमित जगह दी हो, तो जानकारी दें. कभी-कभार निकलनेवाले विशेषांकों की भी आप चर्चा कर सकते हैं. ‘वामपंथी प्रगतिशील पत्रिकाएं और आदिवासी सृजन-संघर्ष’ विषय पर अध्ययन कर रहा हूं. कृपया मदद करें. आभारी रहूंगा.

लगभग एक सदी या कम से कम पिछले एक दशक के भारतीय वामपंथी आंदोलन में किसी प्रगतिशील पत्रिका ने 'आदिवासी विषय' को नियमित जगह दी हो, तो जानकारी दें. कभी-कभार निकलनेवाले विशेषांकों की भी आप चर्चा कर सकते हैं. 'वामपंथी प्रगतिशील पत्रिकाएं और आदिवासी सृजन-संघर्ष' विषय पर अध्ययन कर रहा हूं. कृपया मदद करें. आभारी रहूंगा.

No comments:

Post a Comment