Tuesday, August 6, 2013

आपदा में सहायता हेतु हमने सहयोग हेतु आपको एवं समस्त जिलाधिकारी, सुचना विभाग, समाचार पत्र में ईमेल, विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया था जिसमे हमने कहा था कि हमारे घर पर पहाड़ में आपदा पीड़ित 5 परिवार 6 से 8 महीने या पुनर्वास तक रह सकते हैं जिसके लिए हमारे घर पर ५ कमरे अटैच किचेन/बाथरूम खाली हैं जिसकी प्रति संलग्न है |... मगर महोदय सूचना किये आज एक माह से ऊपर हो गया है मगर किसी भी जिलाधिकारी द्वारा ये सूचित नहीं किया गया कि ऐसे कोई परिवार हैं जो अपना घर बार खो चुके हैं और उनके परिवार में आज कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है और वो पुनर्वास तक हमारे घर पर रहना चाहते हैं...

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री/राज्यपाल महोदय उत्तराखंड सरकार 
देहरादून|

महोदय,
आपदा में सहायता हेतु हमने सहयोग हेतु आपको एवं समस्त जिलाधिकारी, सुचना विभाग, समाचार पत्र में ईमेल, विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया था जिसमे हमने कहा था कि हमारे घर पर पहाड़ में आपदा पीड़ित 5 परिवार 6 से 8 महीने या पुनर्वास तक रह सकते हैं जिसके लिए हमारे घर पर ५ कमरे अटैच किचेन/बाथरूम खाली हैं जिसकी प्रति संलग्न है |... मगर महोदय सूचना किये आज एक माह से ऊपर हो गया है मगर किसी भी जिलाधिकारी द्वारा ये सूचित नहीं किया गया कि ऐसे कोई परिवार हैं जो अपना घर बार खो चुके हैं और उनके परिवार में आज कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है और वो पुनर्वास तक हमारे घर पर रहना चाहते हैं... 

महोदय मुझे आप सभी से ये जानना है क्या ऐसे कोई भी परिवार नहीं हैं जो पहाड़ में आई आपदा में अपना सब कुछ गँवा चुके हैं और पुन्नार्वास तक वो मेरे यहाँ नहीं रहना चाहते हों ? क्योंकि महोदय मेरे यहाँ किरायेदार भी लगातार आ रहे हैं और मैं उनको हमेशा यही कहकर वापस भेजता हूँ कि कमरे आपदा पीड़ितों के लिए रखे हैं | महोदय जब उनका जवाब होता है कि आपदा पीड़ित अब कहाँ आयेंगे तो मुझे भी स्पस्ट नहीं हो पाता है कि क्या करूँ फिर भी मैं जो भी आता है उनको यही जवाब देता हूँ कि मैं कम से कम अगस्त माह के अंत तक इन्तजार करूँगा तब तक भी नहीं आये तो फिर किराए पर दे दूंगा|

अत: महोदय आप सभी से निवेदन है कृप्या अगर कोई पीड़ित हैं तो 30 अगस्त से पहले-पहले सूचित करने की कृपा करें|

स:धन्यवाद,
email: प्रतिलिपि समस्त जिलाधिकारी उत्तराखंड, सुचना विभाग एवं समस्त समाचार पत्र |
 — with चन्द्रशेखर करगेती and 49 others.
Like ·  ·  · about an hour ago · 

No comments:

Post a Comment