| Friday, 23 March 2012 14:17 |
गांधीनगर, 23 मार्च :भाषा: गुजरात विधानसभा में आईपैड पर अश्लील तस्वीरें देखने के आरोपी भाजपा के दो विधायकों को यहां फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी :एफएसएल: ने क्लीन चिट दे दी है। एफएसएल की रिपोर्ट के मुताबिक आईपैड में विधायक के मेल, कुछ रिपोर्ट , 4,000 तस्वीरें तथा 11 वीडियो क्लिप हैं लेकिन इसमें कोई भी तस्वीर यी वीडियो अश्लील नहीं हैं। मामले को सदन में 21 मार्च को हो-हल्ला के तुरंत बाद आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया गया था। अध्यक्ष ने मामले को लेकर पिछले तीन दिन से सभा की कार्यवाही बाधित किये जाने को लेकर विपक्षी कांग्रेस की निंदा की। |
Friday, March 23, 2012
गुजरात अश्लील तस्वीर मामला: फोरेंसिक प्रयोगशाला ने विधायकों को पाक साफ बताया
गुजरात अश्लील तस्वीर मामला: फोरेंसिक प्रयोगशाला ने विधायकों को पाक साफ बताया
No comments:
Post a Comment